अपने मकान की दीवार तोड़कर चाचा ने किया भतीजे के मकान पर कब्जा
punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 01:16 PM (IST)

अंबाला: चाचा ने अपने मकान की दीवार तोड़कर भतीजे के मकान पर कब्जा कर लिया। भतीजा चाचा के पास शिकायत लेकर गया तो चाचा ने परिवार के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार पिता के निधन के बाद वह मुंबई चला गया। उसके तीन भाई उस मकान से अलग रहने लगे, क्योंकि वह मकान छोटा था। उस मकान पर उसके छोटे चाचा किशन ने अपने मकान के अंदर से दीवार तोड़कर कब्जा कर लिया। वह जब भी अपने हिस्से के मकान में गया तो उसका चाचा किशन व उसका लड़का अंकुश, चाची सरला, बेटी मोनिका, शोभा ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने किशन, अंकुश, सरला, मोनिका व शोभा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।