Rohtak: भीषण आग में मकान जलकर राख, परिजनों ने जाल तोड़कर बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 08:11 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के लाखनमाजरा गांव में देर रात शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घर में सो रहे परिवार के लोग आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

मकान मालिक सत्यवान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। वहीं नीचे उसका बेटा अपनी दादी के साथ सो रहा था। तभी बेटे ने आवाज लगाकर जगाया। वहीं छत पर ऊपर सो रहे सत्यवान और उनकी पत्नी ने धुआं उठता देखा तो बंदरों से बचाव के लिए लगाई गई लोहे की जाली काटकर किसी तरह बाहर निकलकर जान बचाई।

PunjabKesari

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

सत्यवान ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि कड़ी मशक्कत के बाद पड़ोसियों की सहायता से आग पर काबू पाया। उन्होनें बताया कि इस भीषण आग से पूरा घर जलकर राख हो गया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर कॉल की, लेकिन पुलिस तड़के करीब 5 घंटे बाद मौके पर पहुंची। 

सारा सामान जलकर राख

सत्यवान ने बताया कि इस भीषण आग में 2 स्कूटी, कपड़े सिलने की मशीन, फर्नीचर, बिस्तर और घरेलू सामान पूरी तरह जल गया। घर की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। सत्यवान ने बताया कि रसोई में रखा गैस सिलेंडर आग की चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और उचित कार्रवाई की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static