जज की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 20 मिनट 100 नंबर पर मिलाते रहे फोन, नहीं मिला कोई जवाब
punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 10:28 AM (IST)

करनाल (विकास मैहला): करनाल नेशनल हाइवे पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली के मजिस्ट्रेट की कार को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में मजिस्ट्रेट बाल, बाल बच गए।
ये हादस दाना पानी के नजदीक हुआ। घटना के बाद ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, वहीं हादसे में मजिस्ट्रेट की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दोनों लोग सुरक्षित है। हादसे के बाद 20 मिंट तक मजिस्ट्रेट 100 नम्बर पर मिलाते रहे लेकिन पुलिस से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले राष्ट्रीय राजधानी में जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया
