हरियाणा  लोकसभा चुनाव: 16 मई से होगी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरों की शुरुआत

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2024 - 07:37 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा में लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय शीर्ष नेताओं के दौरे शुरू होने वाले है। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दोनों को हरी झंडी मिल गई है। अमित शाह वीरवार से हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं और वे तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

पंचकूला में हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा दौरे तय हो गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरों की शुरुआत वीरवार 16 मई से होगी, जहां वे शाम को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन अमित शाह करनाल में करनाल लोकसभा और रोहतक लोकसभा की जनसभा में शिरकत करेंगे। तीसरी जनसभा अभी निश्चित नहीं की गई है।

सुभाष बराला ने बताया कि हरियाणा में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी प्रचार के लिए आएंगे। सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करनाल लोकसभा के तहत आने वाले असंध में जनसभा को संबोधित करेंगे। मंगलवार 14 मई को वे सोनीपत लोकसभा के तहत आने वाले जुलाना हल्के और उसी दिन बहादुरगढ़ प्रचार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश  और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी हरियाणा में प्रचार के लिए आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा आगमन को लेकर भाजपा नेता सुभाष बराला ने बताया कि फिलहाल हरियाणा भारतीय जनता पार्टी ने चार जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों का कार्यक्रम तैयार करके शीर्ष नेतृत्व को भेजा है। उम्मीद है कि सोमवार तक तीन कार्यक्रमों की मंजूरी मिल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static