केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पहुंची पानीपत, शहीद मेजर आशीष के परिजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढस
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 07:21 PM (IST)

पानीपत(सचिन): खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को टीडीआई स्थित शहीद मेजर के निवास स्थान पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मेजर आशीष के पिता, माता और उनकी पत्नी को ढांढस बंधाया। उन्होंने मेजर की बेटी को पुचकारा भी। उन्होंने कहा कि शहीद आशीष की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने देश के लिए जो बलिदान दिया है, वह सदैव युवाओं के लिए प्रेरक बने रहेंगे। प्रत्येक देशवासी को उन पर गर्व है। देश उनका सदैव ऋणी रहेगा। उन्होंने परिजनों से बात कर उनका ढांढस भी बंधाया।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)