रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने फहराया तिरंगा, परेड का निरीक्षण कर ली सलामी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 11:32 AM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): देश भर में चलाए जा रहे ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के समापन को खास व यादगार बनाने के लिए मंगलवार को रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में शहर के दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में सुबह 9 बजे से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। ध्वजारोहण के बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। देश की राजधानी में मनाए जाने वाले स्वतंत्रता को लेकर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दिल्ली-गुरुग्राम की तरफ सोमवार की रात 12 बजे से ही भारी वाहनों की एंट्री बंद की गई है। हाइवे पर पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही जयपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिले के विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भारत की अनेकता में एकता की झलक के साथ-साथ समारोह में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत के दर्शन होंगे। उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडल बावल में सोहना से विधायक संजय सिंह तथा उपमंडल कोसली में बादशाहपुर से विधायक राकेश ने दौलताबाद बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूलों की रहेगी भागीदारी स्वतंत्रता समारोह के दौरान होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा मेरी माटी मेरा देश (देशभक्ति प्रस्तुति), प्रथम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा राजस्थानी नृत्य, हरियाणा की पावन भूमि का सफर आरपीएस रेवाड़ी, ऋषि पब्लिक स्कूल रेवाड़ी द्वारा गुजराती नृत्य, (ढोली रा ढोल), मैं फिर आऊंगा ( अविराज पब्लिक स्कूल), सावन आया..... हरियाणवी नृत्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)