रेवाड़ी में क्लिनिक चलाने वाला डॉक्टर FB पर VIDEO डालकर लापता, बोला- पत्नी ने जिंदगी बर्बाद कर दी...
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:00 AM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। जिले में क्लिनिक चलाने वाला डॉक्टर ने फेसबुक पर 35 मिनट का वीडियो अपलोड किया। वीडियो अपलोड करने के बाद डॉक्टर लापता हो गया। डॉक्टर ने अपने वीडियो में पत्नी और ससुराल पक्ष पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। डॉक्टर ने यहां तक कह दिया कि- अब जिंदगी में कुछ नहीं बचा, मैं पूरी तरह से टूट चुका हूं। वीडियो में डॉक्टर ने PM और गृहमंत्री से मांग की कि पुरुषों के लिए भी प्रताड़ना को लेकर कोई कानून होना चाहिए। वहीं डॉक्टर के पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
वीडियो में डॉक्टर नीरज ने कहा कि उसने 29 नवंबर 2012 को नारनौल निवासी सुचिता अरोड़ा से लव मैरिज की थी। शादी की शुरुआत में सब कुछ सही था, लेकिन कुछ समय बाद से घर में लड़ाई-झगड़े होने लगे। ससुराल पक्ष की दखलअंदाज़ी ने उनके वैवाहिक जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब भी पत्नी मायके से लौटती, घर में झगड़े होते थे। डॉक्टर ने आगे कहा उसका क्लिनिक रेवाड़ी में है और परिवार को कुछ समय तक उसने वहीं रखा, लेकिन पत्नी के दबाव में उसने नारनौल में मकान लेना पड़ा। पत्नी पूरी तरह से मायके वालों के अनुसार चलती है। 2015 को पहली बेटी को जन्म दिया तो उसकी सास ने सवाल किया कि बेटी नॉर्मल डिलीवरी से हुई या सिजेरियन।
जब उसने बताया कि सिजेरियन हुई है तो सास ने यह कहते हुए कलह शुरू कर दी कि मेरी बेटी को कटवा दिया। बहुत बारी घर में कलेश हुआ। अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है। पत्नी के तानों और रोज-रोज की कलेश से दुखी आ चुका हूं। वो बार-बार पुलिस शिकायत करती रहती है और मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाती है। पत्नी इल्जाम लगा रही है कि मैं अपनी ही बेटी को पीटने आया हूं और उठाने आया हूं। जो दोस्त थे, उन्होंने पूरी तरह से लूट लिया है। अब इस जीवन में कुछ नहीं बचा है, पूरी तरह से टूट चुका हूं। मैंने मरने की कोशिश की थी लेकिन कर नहीं पाया। हैवी डोज खाकर थक चुका हूं। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से भी यही प्रार्थना है कि पुरूषों के लिए भी कोई कानून बनाइए। फिलहाल पुलिस डॉक्टर की तलाश में लगी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)