गजब मामला: हरियाणा में कई घंटे चला सांप का ऑपरेशन, डॉक्टरों ने दिया नया जीवन
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 08:15 PM (IST)

भिवानी: एक घायल सांप को नई जिंदगी भिवानी के पशुपालन विभाग के वेटनरी पॉलीक्लीनिक के डॉक्टरों ने दी है। कई घंटे ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने सांप का सफल इलाज किया। इस जटिल प्रक्रिया के बाद सांप पूरी तरह स्वस्थ हो गया है। इस उपलब्धि की सराहना उच्च अधिकारियों ने भी की है।
वेटनरी पॉलिक्लीनिक के पशु चिकित्सक सुभाष ने सांप को एनीस्थिसिया दिया व डॉ. जोनी ने सांप का ऑपरेशन किया। डॉ. जोनी ने बताया कि सांप के एक जगह से कुछ हिस्सा कटा हुआ था और वहां से अंदर का भाग गला-सड़ा हुआ था। इस वजह से सांप बेहद दयनीय हालत में था।
अगर इसका ऑपरेशन नहीं किया जाता तो सांप की मृत्यु तक भी हो सकती थी, जिसके बाद घंटों की मेहनत के बाद ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। ऑपरेशन बहुत चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने पूरी सावधानी से इसे अंजाम दिया और अब यह पूरी तरह स्वस्थ हो रहा है।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. रविंद्र सहरावत ने पशु चिकित्सकों की टीम को बधाई देते हुए बताया कि यह सांप उनके पास जीव-जंतु विभाग के कर्मचारी लेकर आए थे और पशु चिकित्सकों ने बिना समय गंवाए ऑपरेशन कर सांप की जिंदगी बचाई। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन न केवल चिकित्सा विज्ञान की प्रगति को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सभी जीवों का जीवन मूल्यवान है।