जिला पार्षदों और ब्लॉक समिति मेंबरों का अनोखा प्रदर्शन, पार्षद भवन के सामने पहले तले पकोड़े...फिर 1 रुपए में बेचे
punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 02:56 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के गोहाना रोड पर स्थित जिला परिषद कार्यालय के सामने जिला पार्षदों व ब्लाक समिति के सदस्यों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। आज जिला पार्षद और ब्लॉक समिति के मेंबरों ने अनोखा प्रदर्शन कर सरकार से अपील की है कि वह उनकी मांग जल्द पूरी करें। सभी ने कार्यालय के सामने पकोड़े तले और एक रुपए के हिसाब से बेचे। सभी ने कहा कि सरकार ने उन्हें बेरोजगार कर दिया है,अब पकोड़े बेचकर ही गांव का विकास करेंगे।
जिला पार्षदों ने कहा कि पंचायती राज की सबसे बड़ी पंचायत जिला परिषद व ब्लॉक समिति को उनके अधिकार दिए जाए। अधिकारों की मांग को लेकर सभी पार्षद व ब्लॉक समिति सदस्य मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई मांग पूरी नहीं की हैं, जिस कारण वह हड़ताल पर हैं और आज पकोड़े तल कर पकोड़े बेच रहे हैं, क्योंकि सरकार ने सभी को बेरोजगार कर दिया है। वह पकोड़े बेचकर गांव का विकास करेंगे।
हड़ताल के दौरान पकोड़े बनाकर अनोखा प्रदर्शन कर रहे पार्षद संत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री से सभी जिला पार्षद व ब्लॉक समिति सदस्य मिले थे, ताकि हमें अपने अधिकारों को दिया जा सके। जिला पार्षदों की मांग है कि गांवों में विकास के लिए सांसद व विधायक की तर्ज पर वर्ष में एक बार कोटा दिया जाए। विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से बहुत कम ग्रांट दी जा रही है। उनकी सरकार से मांग है कि प्रत्येक जिला पार्षद काे ग्रांट के लिए एक करोड़ रुपये व ब्लॉक समिति सदस्य को 50 लाख रुपये वार्षिक मुहैया करवाया जाए, जिससे वह विकास कार्य करवा सकें। पार्षदों का कहना है कि सरकार से उनकी अपील है कि उनकी मांग को पूरी कर दें, वरना आने वाले समय में प्रदेश भर के पार्षद एकत्रित होकर आमरण अनशन पर चले जाएंगे। पार्षदों का कहना है कि सभी वर्गों की मांग पूरी की जा रही है तो जिला पार्षदों की भी मांग जल्द पूरी किया जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)