यूनिवर्सिटी की महिला कर्मचारी को 500 की बियर 85000 में पड़ी, चौंकिए मत पढ़िए कैसे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 07:28 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): आपने अभी तक ऑनलाइन फूड डिलीवरी और शापिंग करते वक्त हुए फ्राड के बारे में बहुत सुना होगा। लेकिन इस बार कुछ ऐसा फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी कि आखिर ये कैसे हो गया? दरअसल, सोनीपत स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की महिला कर्मचारी को ऑनलाईन प्लेटफार्म से बियर खरीदना महंगा पड़ गया और साइबर अपराधियों ने उसका खाता खाली कर दिया। मामला सामने तब आया जब महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।

बताया जा रहा है कि सोनीपत स्तिथ ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की महिला कर्मचारी को ऑनलाइन बियर खरीदना इतना महंगा पड‍़ा कि उसे 5 सौ की बियर 85 हजार में पड़ी। हुआ यूं कि जिस प्लेटफार्म पर महिला ने बियर खरीदी थी, वहीं से साइबर अपराधियों ने महिला के खाते से 85 हजार रूपये उड़ा दिए। जब महिला को ठगी का एहसास हुआ तो उसने एक महीने बाद पुलिस को मेल भेजकर मुकदमा दर्ज कराया। 

पुलिस ने राई थाने में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बता दें कि हरियाणा आबकारी विभाग में बियर को ऑनलाइन बेचने की कोई पॉलिसी नहीं है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static