Lockdown: हरियाणा की रहने वाली लड़की के लिए यूपी पुलिस बनी मसीहा, घर तक पहुंचाया

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 12:40 AM (IST)

नोएडा/गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत संपूर्ण भारत में लॉकडाउन की स्थिति है। इस स्थिति में यूपी पुलिस न केवल लोगों की सुरक्षा का दायित्व संभाल रही है, बल्कि वह ऐसे लोगों की मदद के लिए भी आगे आ रही है, जो अपनों से बिछड़ गए हैं या फिर दूर हो गए हैं। ताजा मामला दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा शहर का है, यहां पर पुलिस ने एक छात्रा को हरियाणा के गुरुग्राम में रह रहे उसके परिजनों के पास पहुंचाया। 

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा शहर के कॉलेज में पढऩे वाली और पीजी में रहने वाली छात्रा ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके साथ रहने वाली सारी छात्राएं अपने-अपने घर चली गई हैं। ऐसे में वह भी अपने परिजनों के पास ही जाना चाहती है, जो गुरुग्राम (हरियाणा) में रहते हैं। इस पर थाना बीटा-2 पुलिस ने छात्रा को परिजनों के पास सकुशल पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static