अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 01:33 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : कोसली विधानसभा के गांव सहादत नगर निवासी 47 वर्षीय मीना देवी दो दिन पहले रेवाड़ी के अंबेडकर चौक स्थित देव ज्योति अस्पताल में अपना चेकअप कराने के लिए गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने जांच करने के उपरांत उसे कहा कि उसकी पित्त की थैली में पथरी है जिसे निकाल दिया जाएगा तो समस्या खत्म हो जाएगी। 

आयुष्मान कार्ड होने की वजह से गरीब महिला ने हां कर दिया और डॉक्टरों ने जैसे ही ऑपरेशन शुरू किया तो लापरवाही की वजह से कोई गलत नस कट गई जिसकी वजह से ब्लडिंग कंट्रोल नहीं हो पाई। डॉक्टर ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला का पति गजेंद्र मजदूरी करता है और मृतक महिला के 6 बेटियां और एक बेटा सहित सात बच्चे हैं, जो अब वह अकेले रह गए। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static