केबिनेट मंत्री की बैठक में हंगामा, महिलाओं ने चिल्लाते हुए कहा- मंत्री जी सुनो...
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 08:47 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक में आयोजित परिवेदना समिति की बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब बड़ा बाजार के एक परिवार की दो महिलाएं मंत्री कृष्ण लाल पवार के फैसले से असंतुष्ट होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। ये महिलाएं "मंत्री जी सुनो" के नारे जोर-जोर से लगाती रहीं। पुलिस ने उन्हें घेरा, लेकिन मंत्री ने शांतिपूर्वक उन्हें अपने पास बुलाकर उनकी शिकायत सुनीं।
यह मामला नगर निगम द्वारा गली से अतिक्रमण हटाने के दौरान मकान के बाहर का हिस्सा तोड़ने से जुड़ा था। पहले मंत्री ने नगर निगम की कार्रवाई पर जांच के लिए भाजपा नेता रमेश भाटिया की ड्यूटी लगाई थी।
महिलाओं ने कहा कि उन्हें रमेश भाटिया पर भरोसा नहीं है और किसी अन्य अधिकारी से जांच करवाई जाए। मंत्री ने उनकी मांग मानते हुए एडीसी और डीआरओ को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी। इसके बाद महिलाएं संतुष्ट होकर बैठक से बाहर चली गईं और मामला शांत हो गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)