Haryana Budget Session: संदीप सिंह के मामले में विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित
punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2023 - 01:53 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मंत्री संदीप सिंह पर जमकर हंगामा हुआ। गवर्नर का अभिभाषण खत्म होते ही विपक्ष ने संदीप का इस्तीफा मांगा। बता दें कि मंत्री पर जूनियर महिला कोच से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।
विपक्षियों का हंगामा देख मनोहर लाल सीट से खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि अभी इसकी जांच चल रही है। वह विपक्ष के कहने पर इस्तीफा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक आरोप साबित नहीं होते इस्तीफा नहीं लेेंगे। कांग्रेस विधायकों के लगातार विरोध पर स्पीकर ज्ञानंचद गुप्ता गुस्सा हो गए। इसके बाद कांग्रेसी विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। हालांकि कुछ महिला कांग्रेस विधायक हंगामा करती रहीं, जिसे देख ज्ञानचंद गुप्ता ने सदन को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है।
वहीं इसे देखते हुए स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता सीट से उठे। उन्होंने कहा कि इस मामले में एसआईटी जांच कर रही है। बिना जांच पूरी हुए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। गुप्ता ने कांग्रेसी विधायकों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते तब तक इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)