UPSC Recruitment 2025: यूपीएससी ने इन पदों पर मांगे आवेदन, जानें कौन कर सकता है APPY
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 04:10 PM (IST)

UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने तकनीकी पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्य उम्मीदवार 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Recruitment 2025) ने तकनीकी के कुल 84 पद भरे जाएंगे, जिनमें असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर, ट्रेनिंग ऑफिसर सहित अन्य पद शामिल हैं।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीई (BE) या बीटेक (B.Tech), एमई (ME) या एमटेक (M.Tech) जैसी इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष है। हालांकि पद के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है।
आवेदन शुल्क
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बेंचमार्क विकलांगता वाले अभ्यर्थियों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर उपलब्ध ऑनलाइन भर्ती आवेदन सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने पद के लिए आवेदन फॉर्म खोलें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- बाद में शुल्क जमा कराएं और आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।
- अंत में भविष्य के लिए आवेदन का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)