वान्या को भी पता है कि घर में बड़े नानू विज ने हां कर दिया तो कोई टाल नहीं सकता
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 07:50 PM (IST)

चंड़ीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृहमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज डॉक्टरों की राय पर आजकल घर विश्राम कर रहे हैं। विश्राम के इन पलों में जहां उनके निजी दोस्त या मिलने वाले उनके पास होते हैं। वही उनकी प्यारी सी छोटी सी दोहती वान्या को भी पता है कि घर में अगर कुछ सिफारिश करवानी है तो बड़े नानू को पकड़ा जाए। वान्या अपने घर के परिवार के कुछ सदस्यों के साथ दो-तीन दिन के लिए गुरुग्राम जाना चाहती थी। छोटी सी मासूम सी बच्ची के सामने समस्या यह थी कि वह अपने मम्मी पापा से अनुमति कैसे लें। अब बच्चा तो बच्चा ही है उसके जेहन में एक बात आ गई कि उसने जाना है जाने के लिए किस ऐसे व्यक्ति से करवाया जाएगी उसके मम्मी पापा मना ना कर पाए। वन्य अपने बड़े नानू अनिल विज के पास पहुंची। उन्होंने कहा कि उसने जाना है।
विज साहब ने समझाया कि वह अपने मम्मी पापा से बात कर लो। प्यारी सी बच्ची बड़े नानू के पास जाकर जिद्द पुरी करवाने के लिए बैठ गई। अब बड़े नानू तो बड़े नानू है उन्होंने वान्या के पेरेंट्स को फोन लगाया बात की और वह नया टूर बन गया। स्वास्थ्य व गृहमंत्री अनिल विज की जान इस नन्ही बच्ची उनकी दोहती वान्या में बस्ती है। वाले उनके साथ घर में खेलती है बातचीत भी करती है। उनका दिल लगाने की कोशिश भी करती है। वान्या को सामने देखते ही अनिल बीच की सारी थकावट पीड़ा दूर हो जाती है। वह भी एक बच्चे की तरह वान्या के साथ बच्चा बन जाते हैं। वान्या अभी से इतनी समझदार है कि उसे यह पता है कि अगर बड़े नानू ने हा कर दी तो घर में कोई भी उसे टूर पर जाने से नहीं रुकेगा। व्हिच परिवार की सुप्रीम पावर अनिल विज को मनाना छोटी सी मासूम वान्या भली भांति जानती है।वान्या जबड़े नानू राजनैतिक और प्रशासनिक रूप से भले ही सख्त रवैया रखते हो लेकिन दोहती के लिए अपार स्नेह वह आशीर्वाद के चलते वह उसकी किसी बात को टालते नहीं है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)