Jind Crime : विवाहिता की मौत मामले में बड़ा खुलासा, पति ने ही दी थी दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 09:49 AM (IST)

जुलाना (विजेंदर सिंह) : जुलाना क्षेत्र के गढ़वाली खेड़ा गांव में लगभग एक सप्ताह पहले विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था। जिस पर महिला के चाचा ने आरोप लगाया था कि दहेज प्रताड़ना से तंग आकर उसकी भतीजी पायल ने आत्महत्या की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के पति विकास के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पति विकास ने पत्नी की हत्या की वारदात कबूल कर ली।
गला दबाकर पत्नी को उतारा था मौत के घाट
विकास ने पुलिस पुछताछ में बताया कि उसने ही महिला का गला दबाकर हत्या की थी। मायका पक्ष के लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी लड़की पायल की शादी लगभग 1 साल पहले गढ़वाली गांव निवासी विकास के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही विकास पायल के साथ दहेज के लिए मारपीट व तंग करता था जिसकी सूचना पायल द्वारा मायका पक्ष को दी गई थी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)