Vegetable Price Hike: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, रसोई का बिगड़ा बजट...जानें क्‍या चल रहा रेट

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 03:50 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा के अंबाला में सब्जियों के बढ़े हुए रेटों ने रसोई का जायका बिगाड़ दिया है। टमाटर, प्याज, आलू, हरी मिर्च जैसी सब्जियां भी 80 से 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है। रसोई पर पड़ रही महंगाई की मार ने आम आदमी  का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। 

बाजार में सब्जी खरीदने आई महिलाएं सब्जी के बड़े हुए दामों से बहुत परेशान हैं। उनका कहना हैं कि एक समय था जब 200 रुपये में कई सब्जियां आ जाती थी, लेकिन अब 500 रुपये कहां जाते हैं वो भी पता नहीं चलता। सब्जियों के दामों में इतनी तेजी को लेकर एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि इतनी महंगाई उन्होंने कभी नहीं देखी। वहीं सब्जी बेचने वाले दो दुकानदारों ने बताया की वह कई सालों से सब्जियां बेच रहे हैं, लेकिन आज तक इतनी महंगाई कभी नहीं देखी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static