स्लैब पर मिट्टी न डालने से वाहन चालकों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 01:34 PM (IST)

कैथल (महीपाल) : राजौंद-कैथल मार्ग पर अस्पताल व साथ लगती दुर्गा मंदिर की गली पर रखे स्लैब पर मिट्टी न डालने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। यहां से प्रतिदिन वाहन गुजरते हैं। 15 दिनों से रास्ता बंद होने से चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं लेकिन संबंधित विभाग व ठेकेदार को इससे कुछ लेना नहीं है। 

वार्डवासी रोशन, हरभजन, कश्मीर, सुखदेव, लक्खा, काला, दीपा, मोहना व मनी राम ने कहा कि जब स्लैब सूख चुके हैं तो यहां मिट्टी डालकर रास्ता शुरू कर देना चाहिए, जबकि ठेकेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। इससे उनके वाहन कई दिनों से घरों में खड़े हैं क्योंकि कोई अन्य रास्ता निकलने को नहीं है।

अगर किसी को वाहन लेकर कहीं जाना हो तो वह नहीं जा सकता। इन लोगों ने कहा कि 15 दिनों से रास्ता बंद होने से किसानों को भी परेशान होना पड़ रहा है क्योंकि धान का सीजन चल रहा है। लोगों ने मांग की कि शीघ्र मिट्टी डलवाकर उन्हें समस्या से निजात दिलवाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static