वेटनरी सर्जन परीक्षा के इंतजार में बैठे अभ्यर्थियों को HPSC ने दिया झटका, 28 जनवरी की परीक्षा स्थगित...
punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2024 - 04:04 PM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा में एक और परीक्षा स्थगित हो गई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के तहत पशु चिकित्सकों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित हो गई है। यह परीक्षा 28 जनवरी को होनी थी। HPSC ने परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में लिखा है कि, जो अभ्यर्थी पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले थे, उन सभी अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए यह जानकारी दी जाती है कि 28 जनवरी को आयोजित होने वाली पशु चिकित्सा सर्जन भर्ती की परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। परीक्षा को लेकर जल्द नई तारीख की घोषणा की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)