कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने डॉ. तरुणा नरुला द्वारा रचित ''फोटो पत्रकारिता'' पुस्तक का किया विमोचन
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 05:32 PM (IST)
चंडीगढ़(चन्द्र शेखर धरणी ): जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने आज संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. तरुणा नरुला द्वारा हिंदी में रचित पुस्तक 'फोटो पत्रकारिता: एक चुनौतीपूर्ण कला ' का विमोचन किया।
यह पुस्तक फोटो पत्रकारिता के सैद्धांतिक आधार तथा व्यावहारिक तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डालती है तथा छात्रों और फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों को प्रैक्टिकल गाइडेंस प्रदान करती है। यह डॉ. तरुणा नरुला की पहली रचित पुस्तक है, जो मीडिया शिक्षा को आगे बढ़ाने में उनकी विशेषज्ञता और समर्पण को रेखांकित करती है। पुस्तक ब्लू रोज पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित की गई है तथा यह विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर तथा ई-बुक संस्करण में उपलब्ध है।
पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने डॉ. नरुला को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह प्रकाशन एक आवश्यक संसाधन के रूप में कार्य करेगा, जो छात्रों को फोटो पत्रकारिता की जटिलताओं से परिचित कराएगा तथा कार्यरत पत्रकारों को व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान करेगा। संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की सराहना करते हुए कुलगुरु ने इसे विश्वविद्यालय के सबसे जीवंत एवं गतिशील विभागों में से एक बताया, जो सीमित संसाधनों के बावजूद उत्तर भारत में मीडिया अध्ययन का अग्रणी केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है।
प्रो. राजीव कुमार ने विभाग द्वारा मीडिया शिक्षा में लिए गए सक्रिय पहलों पर प्रकाश डाला तथा विश्वविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों से छात्रों के अध्ययन अनुभव को समृद्ध करने तथा शैक्षणिक उत्कृष्टता में योगदान देने वाली गुणवत्तापूर्ण पुस्तकें लिखने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हरियाणा विद्या भारती के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. भारद्वाज ने डॉ. नरुला के विद्वत्तापूर्ण प्रयासों की प्रशंसा की तथा तेजी से विकसित हो रहे मीडिया परिदृश्य में नैतिक एवं कुशल पत्रकारिता को बढ़ावा देने में ऐसे कार्यों के महत्व पर बल दिया।
लिबरल आर्ट्स एवं मीडिया स्टडीज की डीन प्रो. अनुराधा शर्मा तथा संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. पवन सिंह ने भी इस अवसर पर संबोधन किया तथा डॉ. नरुला को शुभकामनाएं दीं तथा पुस्तक के माध्यम से सैद्धांतिक और व्यावहारिक शिक्षा के बीच सेतु बनाने के उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर कृष्ण चंद्र अरोड़ा, प्रिंसिपल (सेवानिवृत), गवर्नमेंट कॉलेज, आदमपुर भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व समाचार वाचक राजेंद्र चुघ तथा फरीदाबाद सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष बिजेंद्र बंसल ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के डीन, अध्यक्ष, संकाय सदस्य उपस्थित रहे।