डॉ सुमिता मिश्रा ने पंचकूला तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 09:28 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : आज हरियाणा की गृह सचिव व राजस्व विभाग की एसीएस डॉ सुमिता मिश्रा ने वीरवार पंचकूला तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों एवं नागरिकों से सीधा संवाद किया और कर्मचारियों से फीडबैक लिया।
पूरे प्रदेश में अब तक नई प्रणाली में 50,000+ संपत्ति पंजीकरण पूर्ण हो चुके हैं। जो उसकी सफलता को दर्शाता है ।निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-हस्ताक्षरित प्रतियां वहीं मौके पर ही नागरिकों को सौंपी जाएं ताकि उन्हें बार-बार तहसील कार्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। पारदर्शिता बढ़ाने व भ्रष्टाचार पर सख्त नियंत्रण और सुशासन के प्रति ये राजस्व विभाग की अहम पहल है ।