खेतों में अवशेष जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, हरकत में आया कृषि विभाग

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 04:57 PM (IST)

टोहाना(सुशील)- पर्यावरण संरक्षण के लिए खेतों में अवशेष को जलाना प्रतिबधित है जिसको लेकर समय- समय पर निर्देश भी जारी किए जाते रहते है फिर भी रह-रह कर ऐसे वीडियों सामने आते है जिसमें खेतों में कृषि अवशेषों को जलाया जा रहा हो। ऐसा ही एक वीडियो टोहाना के सोशल मीडिया ग्रुप में घुम रहा है जिसे टोहाना के रतिया रोड का बताया जा रहा है जहां पर एक व्यक्ति खेतों मेें आग लगाता नजर आ रहा है। जब इस बारे में कृषि विभाग से बात की गई तो उनहोनें इस तरह से घटना से इंकार करते हुए इसकी जांच की बात की कहीं ।

उनहोनें यह भी बताया कि जिला उपायुक्त महोदय के आदेश अनुसार जिले में कृषि अवशेष को जलाना प्रतिबधित है। इस पर जांच के उपरान्त कार्यवाही की जाएगी। पर देखने वाली बात यह है कि हर बार प्रशासन की निगाह में कोई भी बात देर से या किसी के बताने पर ही क्यों जाती है ऐसे समय में प्रशासन के द्वारा बनाई गई कमेटीया या योंजनाएं फेल होती नजर आती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static