बरवाला के पटवार खाना में चल रही शराब पार्टी का वीडियो वायरल, पुलिस ने एक पटवारी को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 01:12 AM (IST)

बरवाला:  शहर के पटवार खाना ऑफिस में ही शाम 6 बजे जाम छलकाए जा रहे थे। इस दौरान चेयरमैन सहित आधा दर्जन से पार्षद मौके पर पहुंच गए। इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति फरार हो गए, जबकि अजय नाम के एक पटवारी को पकड़ लिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल ले गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
 

बता दें कि रविवार का फायदा उठाकर सरकारी पटवार भवन में तीन पटवारी शराब पी रहे थे। इस दौरान स्टांप कागजों पर लगाई जा रही थी, लेकिन किस मामले का काम किया जा रहा था। यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। इसकी भनक चेयर मैन को लगी तो वह पार्षदों से साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान शराब की बोतल, गिलास, ठंडा पानी और नमकीन फ्रूट पकड़े गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पकड़े गए पटवारी की मेडिकल टेस्ट अस्पताल ले गई, जहां वह गाड़ी से नीचे नहीं उतर रहा था। 
 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static