जलघर में चल रही थी दारू पार्टी, लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा...नशे में मोटर बंद करना भूले कर्मचारी
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 03:26 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी): -पंजाब द्वारा नहरों में कम पानी छोड़े जाने के बाद जल संकट लगातार गहराता जा रहा है।शहरों के जलघरों में कुछ ही दिन कई सप्लाई के लिए पानी बचा है।आमजन से पानी बचाने की अपील भी की जा रही है।इसी बीच कल रात हिसार में लाखों लीटर पानी सड़कों पर व्यर्थ बह गया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर को 75% पानी सप्लाई करने वाले स्काडा जलघर में कल रात ड्यूटी पर तैनात पब्लिक हेल्थ के कर्मचारियों ने शराब पार्टी की। कर्मचारी नशे में शहर को पानी सप्लाई करने वाली मोटर चलाकर भूल गए जिससे जलघर में पानी ओवरफ्लो होकर व्यर्थ बहता रहा।पानी कई किलोमीटर दूर मेला ग्राउंड और हिसार एयरपोर्ट के नजदीक तक जा पहुंचा। मंगलवार सुबह लोग सैर करने पहुंचे तो सड़क पर पानी भरा मिला।लोगों ने जलघर के अंदर जाकर देखा तो मेज पर शराब और बीयर की बोतलें रखी थीं। साथ ही खाने पीने का सामान भी था। हालांकि लोगों को वहां कोई कर्मचारी नहीं मिला। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई।लेकिन वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर फली हुई है।