विजिलेंस ने रिश्वतखोरी के मामले में डीईओ को किया गिरफ्तार, फर्नीचर को लेकर ठेकेदार से मांगी थी घूस
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 11:19 PM (IST)

नूंह(एक बघेल): शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार का मंगलवार को उजागर हो गया। भ्रष्टाचार के मामले में विभाग के बड़े अधिकारी भी किसी से पीछे नहीं है। आखिरकार उनके ऊपर पर गाज गिर ही गई। नूंह के जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ को रिश्वत के मामले में विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस ने आरोपी डीईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार को आरोपी डीईओ को नूंह कोर्ट में पेश किया जाएगा। विजिलेंस की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार स्कूलों के फर्नीचर मामले को लेकर ठेकेदार सूरजमल निवासी हिसार से डीईओ रामफल धनखड़ ने 10 लाख की रुपए डिमांड की। 10 लाख की डिमांड में डीईओ ने 2 लाख रिश्वत पहले ले ली। इसके बाद फिर डिमांड की गई। उक्त मामले को लेकर शिकायतकर्ता सूरजमल ने विजिलेंस को शिकायत दी। जिसके बाद विजिलेंस ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंगलवार सुबह डीईओ को से गिरफ्तार कर लिया। डीईओ नूंह शहर के वार्ड 13 में एक किराए के मकान पर रहता था। जहां विजिलेंस ने रेड करते हुए डीईओ को धर दबोचा और अपने साथ गुडग़ांव कार्यालय पर ले गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)