विजिलेंस ने पटवारी को 5000 रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 31, 2021 - 06:31 PM (IST)

कैथल (जोगेंद्र कुंडू): हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार होने के लाखों दावे करती है, परंतु प्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को ऐसा ही एक मामला कैथल में सामने आया, यहां पटवारी ने एक व्यक्ति से खेवट और रजिस्ट्री का इंतकाल करने के एवज में 5000 की रिश्वत मांगी। जिसको विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 

इस बारे राज्य चौकसी ब्यूरो को अमित कुमार गांव सिसला निवासी ने शिकायत दी थी कि उससे कृषि जमीन, जोकि 07 कनाल 11.64 मरले है, की रजिस्ट्री का इंतकाल करने के एवज में पटवारी अशोक कुमार 5000 रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत मिलते ही राज्य चौकसी ब्यूरो कैथल द्वारा निरीक्षक बलवंत सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और अमित कुमार सिटी मजिस्ट्रेट कैथल को डयूटी मजिस्ट्रेट एवं रणधीर सिंह अधीक्षक डीसी कार्यालय कैथल को छाया गवाह नियुक्त करवाया गया।विजिलेंस टीम द्वारा डयूटी मजिस्ट्रेट व छाया गवाह की मौजूदगी में उपरोक्त अशोक कुमार को 5000 रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Recommended News

Related News

static