हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर विज ने किया ये बड़ा दावा, केजरीवाल और आतिशी पर भी साधा निशाना
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 01:26 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री अनिल के बीच नाराजगी की खबरों के बाद सियासी पारा हाई है। हरियाणा में एक बार फिर से नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि हरियाणा में चारों तरफ कमल का फूल खिलेगा।
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि ये चुनाव नहीं बल्कि धर्म युद्ध है जिस पर अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरा 40 साल का राजनीतिक तजरुबा है जो रोता है वो खोता है। उन्होंने कहा कि मैने सुना है सुबह आतिशी को शिकायत करते हुए और रोते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जीता नहीं करते हारा करते हैं।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में आप की 55 सीट से ज्यादा आएंगी जिस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि मैने अरविंद केजरीवाल का मुरझाया हुआ चेहरा देखा है। उन्होंने कहा कि वो स्वीकार कर चुके है कि वो हार रहे है। शाहाबाद में गंगा के पानी में जहर मिलाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है जिसको लेकर अनिल विज ने कहा कि हर व्यक्ति को कानून के तहत करवाई करने का हक है, जिसने भी की होगी कानून के तहत ही की होगी।
पत्रकारों ने जब सवाल किया कि अनिल विज को खुद रोड पर उतरना पड़ा क्या अधिकारी काम नहीं करते जिस पर अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका एक दूसरा भी अर्थ निकाला जा सकता है कि अधिकारियों को रास्ता दिखाने के लिए परिवहन मंत्री रोड पर उतरा है और अधिकारी भी रोड पर उतरे और जो भी अवैध रूप से और बिना कागज के वाहन चल रहे है, उन सबको रोके और उनका चालान करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)