Haryana Assembly Election: BJP कोर ग्रुप की बैठक खत्म होने के बाद विज का बयान, टिकटों को लेकर कही ये बात

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2024 - 05:31 PM (IST)

नई दिल्ली(कमल कंसल):  हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कभी भी आ सकती है।  इसको लेकर दिल्ली में भाजपा के कोर ग्रुप की मीटिंग हो रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर हुई इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के सीएम नायब सैनी भी मौजूद थे।  

इस मीटिंग के बाद हरियाणा के  पूर्व गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आय़ा है। उन्होंने बतया कि मीटिंग में  काफी बड़ा मंथन चला है। इस दौरान 90 की 90 सीटों पर चर्चा हुई है। बाकी टिकट को लेकर आखिरी फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। उन्होंने बताया कि एक प्रक्रिया के तहत ही टिकट का वितरण होता है। 

गौर रहे कि नायब सैनी के 4 कैबिनेट मंत्रियों कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल और डॉ. बनवारी लाल को टिकट मिलना लगभग फाइनल है। प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग में मुहर लगने के बाद इनके नाम हाईकमान को भेजे जा चुके हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि  जिन 2 कैबिनेट मंत्रियों के टिकट खतरे में हैं, उनमें बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static