G7 सम्मेलन में भारत की तारीफ़ पर विज ने दी ये प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 01:47 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): G7 सम्मेलन में जिस तरह से भारत का डंका बजा है । भारत की तारीफ़ हुई है उसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को छोड़ सारा संसार भारत की तारीफ करता है । गृह मंत्री अनिल विज बोले जिस तरह से भारत सरकार ने कोरोना को जिस तरह से नियंत्रण करने का काम किया है अगर इसकी दूसरे देशों से तुलनात्मक अध्यन करे की रिकवरी रेट क्या रहा मृत्यु दर क्या रहा , तो हमारा यहाँ विकसित देशों से बेहतर रहा है इसलिए सारे विश्व ने इसकी सराहना की है जिसके चलते हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है ।

वही ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन से GST हटाने के फैसले का स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि ये एसेंशियल मेडिसिन है और इससे GST हटाने से इसका लाभ मिलेगा ।- 03 वही हरियाणा सरकार द्वारा ब्लैक फंगस का ग्लोबल टेंडर का वर्कऑर्डर जारी होने के बाद कंपनी द्वारा इंजेक्शन देने से मना करने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कंपनी द्वारा कहा गया है कि ऐंफोटेरेसिन इंजेक्शन की सप्लाई का वितरण भारत सरकार ने अपने हाथों में ले रखा है ।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static