विनेश को विधानसभा भेजने के हुड्डा के बयान पर विज का तंज, बोले- वे वही घोषणा करते हैं जो पूरी नहीं कर सकते

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 02:37 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): विनेश फोगाट के सन्यास लेने की घोषणा करने पर हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीनेश का उत्साह थोड़ा कम हुआ है। उन्हें प्रयास नही छोड़ना चाहिए। विज ने कहा वीनेश को गोल्ड मेडल लाने का जो प्रयास है उससे पीछे नहीं हटना चाहिए, जो इस ओलम्पिक में नही हो सका वो अगले ओलम्पिक पूरा करना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कहा गया है कि यदि उनके पास विधानसभा में विधायकों की संख्या होती तो वो विनेश को राज्यसभा भेज देते, जिस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा हुड्डा वही घोषणा करते हैं जो पूरी नहीं कर सकते यदि देना ही है तो विनेश को 6 करोड़ गोल्ड मेडल मिलने पर दी जाने वाली राशि अपने पास से दे दें।

बंग्लादेश जैसे हालात भारत मे भी न हो जाए के सवाल उठाने वालों पर अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट की है। जिसमे लिखा है कि भीड़तंत्र की पैदाइश के कुछ नेता भारत में भी बंगला देश जैसी घटना होने की बात कर रहे हैं। यह वह लोग हैं जिनका लोकतंत्र में बिलकुल भी विश्वास नहीं है । यह भारत के लोकतंत्र को लगे हुए कीटाणु हैं जो लोकतंत्र की जड़ों को चाट चाट कर कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं परंतु वह जानते नहीं की भारत विश्व का सबसे मजबूत लोक तंत्र है इसका कोई कुछ नहीं बिगड़ सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static