लापरवाही बरतने पर ग्राम सचिव सस्पेंड, लगातार ग्राम सचिव की आ रहीं थीं शिकायतें

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 10:48 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वामित्व योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासन लगातार गंभीर बना हुआ है। बावजूद कुछ अधिकारी व कर्मी इसमें लापरवाही बरत रहे हैं और इनके खिलाफ प्रशासन लगातार कड़े कदम उठा रहा है।

इसी प्रकार का एक मामला डहीना खंड में सामने आया है। यहां पर स्वामित्व योजना में लापरवाही बरतने पर उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने ग्राम सचिव लक्ष्येंद्र सिंह को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड के दौरान ग्राम सचिव का मुख्यालय बावल खंड रहेगा। जिला प्रशासन का कहना है कि स्वामित्व योजना को लेकर लगातार ग्राम सचिव की शिकायतें आ रहीं थीं। वह इस योजना को लेकर गंभीर नहीं थे। योजना के तहत लाल डोरे के अधीन आने वाली आवासीय इकाईयों की डीड की जा रही थी। इसमें ग्राम सचिव लापरवाही बरत रहे थे। इसके चलते उपायुक्त ने यह कार्रवाई की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static