बारिश के मौसम फॉल्ट तलाशने गई बिजली कर्मियों की टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 11:03 PM (IST)

गुरुग्राम, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र में बिजली निगम के एसडीओ व अन्य कर्मचारियों को उस समय ग्रामीणों ने पीट दिया जब वे लाइन पर फॉल्ट तलाशने गए थे। एसडीओ ऑपरेशन ने बताया कि ग्रामीणों ने उनकी सरकारी गाड़ी देखते ही उन पर बिजली चोरी वाली फ्लाइंग समझकर रॉड़ व डंडों से पीटते हुए जान से मारने की धमकी दी। वे कहते रहे कि वे बिजली चोरी पकड़ने नहीं आए लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी और मारपीट करते रहे। वहीं बिलासपुर थाना पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
बिजली निगम के भोड़ाकला सब डिविजन के एसडीओ लोकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 25 जून की रात को बारिश के कारण लाइन में कई जगह फॉल्ट थे। रात करीब 9.30 बजे वे अपनी टीम के साथ ढाणी रतीराम की तरफ फॉल्ट तलाशने पहुंचे। जैसे ही उनकी सरकारी गाड़ी सूअर फार्म के नजदीक पहुंची तो कुछ ग्रामीणों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। जब वे लाइन को ठीक करने लगे तो कर्मबीर, सरोज व नरेन्द्र ने उनका पर लाठी, डंडे व रॉड़ से हमला कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली चोरी पकड़ने वाली फ्लाइंग समझकर उनके साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज दी और जान से मारने की धमकी दी। एसडीओ लोकेश ने बताया कि वे ग्रामीणों का कहते रहे कि बिजली चोरी पकड़ने नहीं बल्कि वे लाइन ठीक करने आए हैं, लेकिन आरोपी मारपीट करते रहे। इस दौरान लोकेश व बूटीराम को कई चोटें आई। पुलिस ने सरकारी काम में बांधा डालने के अलावा जान से मारने मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।