रेवाड़ी में गांव के पास शराब का ठेका खुलने से भड़के ग्रामीण, प्रदर्शन करते हुए सड़क पर लगाया जाम
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 05:05 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): कोसली उपमंडल के अन्तर्गत पड़ने वाले गांव नेहरूगढ़ में शराब का ठेका खुलने का विरोध शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ मिलकर कोसली-डहीना मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया दिया। इस दौरान कुछ देर तक ट्रैफिक भी बाधित रहा।
बता दें कि ग्रामीणों ने शराब के ठेका नहीं खोलने का अनुरोध करते हुए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था,लेकिन इसे लेकर कोई भी एक्शन नहीं किया गया और गांव में ठेका खोलने की परमिशन दे दी गई।वहीं प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ठेका होने के कारण खेतों में आने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान शराब पीने वाले लोग महिलाओं को देखकर अभद्र टिप्पणी करते है,इससे गांव का माहौल भी खराब हो रहा है। इसलिए सरकार से मांग की जा रही है कि गांव से शराब ठेके को हटा दिया जाए। आगे देखने वाली बात होगी सरकार की तरफ से इस मामले को क्या कार्रवाई की जाती है।
हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)