विनेश फोगाट पर भड़क उठे ग्रामीण, बोले- किसानों के फोन तक नहीं उठातीं-पानी उतरने के बाद आईं...
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 07:41 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र में हाल की भारी बारिश ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कई गांवों में खेतों में पानी भर जाने से फसलें चौपट हो गईं। स्थिति का जायजा लेने के लिए विधायक विनेश फोगाट ने बराड़ खेड़ा, बुआना, खरेंटी, गढ़वाली, झमोला, करेला, मालवी और देवरड़ गांवों का दौरा किया। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत पानी निकासी के निर्देश दिए ताकि बची हुई फसल को नुकसान से बचाया जा सके।
विधायक ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और नुकसान का आकलन करवाकर मुआवजा दिलाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। हालांकि बुआना गांव में विधायक को विरोध का सामना भी करना पड़ा।
सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान सुधीर बुआना ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय समर्थन देने के बावजूद विधायक किसानों के फोन तक नहीं उठातीं। उन्होंने सवाल किया कि जब 75% पानी उतर चुका है तो अब दौरे का क्या फायदा। सुधीर ने कहा कि इन्होनें चुनाव के समय तो वास्ता रखा लेकिन अब कोई सुध नहीं ले रहीं। जिसके बाद विधायक वहां से आगे निकल गईं। किसानों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जल्द ठोस कदम उठाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)