पुलिस के कायल हुए ग्रामीण, इस बात से खुश होकर पूरी टीम को किया सम्मानित

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 07:27 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले की पुलिस एंटी व्हीकल टीम (AVT) ने तेजी दिखाते हुए चोरी के मामले में 100 प्रतिशत सफलता हासिल की है। गांव भागल निवासी लाल सिंह के घर से एक मई 2025 को 7 तोले सोना और 200 ग्राम चांदी चोरी हो गई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने जांच का जिम्मा AVT इंचार्ज एसआई प्रदीप कुमार को सौंपा। 

इस मामले में टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 14 मई को ही 2 आरोपियों को काबू किया था। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी गए सभी आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।

PunjabKesari

इस सफलता के बाद रविवार को ग्रामीणों ने एवीटी टीम को सम्मानित कर आभार जताया। समारोह में डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश सहित पूरी टीम को शॉल और फूलमालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन रामेश्वर दास, पूर्व सरपंच नर सिंह, किसान नेता पाला राम व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि चोरी का सामान वापस मिलेगा, लेकिन टीम ने पुलिस पर उनका भरोसा मजबूत किया है।

एसपी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि पुलिस और जनता का तालमेल अपराध पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाता है। गौरतलब है कि एवीटी टीम पहले भी कई बड़ी वारदातों का पर्दाफाश कर चुकी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static