मंडी पहुंचे कमिश्नर, बोले- राजस्थान किसानों के अनाज की खरीद के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेवार नहीं

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 04:55 PM (IST)

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना): राजस्थान सीमा के सीमांत किसानों की कपास ऐलनाबाद मंडी में सीसीआई द्वारा न खरीदने की शिकायत पर हिसार रेंज के कमिश्नर विनय कुमार आज अनाज मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों की बात सुनी, लेकिन कमिश्नर विनय कुमार ने साफ कह दिया कि हरियाणा सरकार पहले प्रदेश के किसानों का अनाज खरीदेगी, राजस्थान के किसानों के अनाज की खरीद के लिए हरियाणा सरकार जिम्मेवार नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के नाम पर मंडी में राजनीति नहीं करने दी जाएगी। 

बता दें कि ऐलनाबाद अनाज मंडी में राजस्थान सीमा के सीमांत किसान अपनी कपास की फसल लेकर पहुंचे हैं, लेकिन यहां उनकी कपास नहीं खरीदी जा रही। फसल की खरीद न पर उन्होंने इसकी शिकायत कमिश्नर को दी। जिस पर आज कमिश्नर विनय कुमार अनाज मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने साफ कर दिया कि हरियाणा सरकार पहले प्रदेश के किसानों की फसल खरीदेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static