विनेश फोगाट अधिकारियों से परेशान, कहा- अधिकारी मेरे हाथ में नहीं कि साइन कर दें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 09:59 AM (IST)

जींद : जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अधिकारियों से परेशान हो गई हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि अधिकारी मेरे हाथ में नहीं हैं कि मेरे कहने से साइन कर देंगे। उनके पास तुरंत मुख्यमंत्री का फोन आ जाता है कि ये काम नहीं करना, साइन न मार देना। हालांकि ऐसा किस मामले में हुआ, इसको लेकर विनेश ने कोई खुलासा नहीं किया। 

विनेश ने पिछले दिनों कुछ जगहों का दौरा किया और काम में कमी या गड़बड़ी मिलने पर तुरंत अधिकारियों को फोन कर नाराजगी भी जताई थी। वीडियो में विनेश कह रही हैं कि मैं अभी सीख रही हूं। सब लोगों से मिलकर काम करेंगे। आप लोगों ने जिम्मेदारी दी है, मैं अपनी तरफ से पूरे एफर्ट लगा रही हूं। एक आदमी के सिर बोझ हो जाएगा लेकिन मिलकर करेंगे तो काम भी हो जाएगा और बोझ भी नहीं पड़ेगा। आपने मुझे वोट दिए, मेरा तो फर्ज है कि काम करूं। 5 साल बाद जब आऊं तो आप लोगों को यह न लगे कि आपके वोट खराब कर दिए। जितना भी होगा, अपना बैस्ट करूंगी। मेरे से काम कराने के लिए फोन करो या ऑफिस आ जाओ। बस मेरी एक रिक्वैस्ट है कि कागज पक्के रखो। कल को आप भी कह सकोगे कि हमने तो पूरे और पक्के कागज दिए थे। मेरे हलके के लोग कहेंगे की लड़ाई खड़े होकर लड़नी है तो खड़े होकर लड़ेंगे। सड़क पर बैठने को कहेंगे तो सड़क पर बैठकर आपकी लड़ाई लड़ेंगे। लोग नारे लगाने की बात कहेंगे तो साथ मिलकर नारे लगाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static