विनेश फोगाट नहीं ले पाई खेल रत्न का सम्मान, कोरोना वायरस ने डाली अड़चन
punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 10:20 AM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान विनेश फौगाट जिन्हें कल यानि 29 अगस्त को खेल रत्न अवार्ड से नवाजा जाना था लेकिन कोरोना टेस्ट करवाने पर, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना के कहर को देखते हुए सोनीपत के लघु सचिवालय में 6 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था लेकिन विनेश ये सम्मान नहीं ले पाई। बता दें विनेश फिलहाल अपनी ससुराल सोनीपत में हैं।
बता दें लघु सचिवालय में आज 6 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना था। लेकिन महज तीन ही खिलाड़ियों को अवार्ड दिया गया है। विनेश फोगाटकोरोना की वजह से अपना सम्मान नहीं ले पाई है। प्रशासन ने अवार्ड देने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें विनेश फोगाट ,दीपिका और कोच ओम प्रकाश दहिया करोना पॉजिटिव मिले हैं वही अनीता कुंडू ,दीपक हुड्डा और मनप्रीत को सम्मान दे दिया गया है।