विनेश फोगाट का अपने गांव बलाली में होगा भव्य सम्मान, भाई ने बताया विनेश का रूट मेप
punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 03:22 PM (IST)
चरखी दादरी(पुनीत): पेरिस ओलंपिक में भले ही विनेश फोगाट मेडल से वंचित रही हो, प्रदेश सरकार द्वारा जहां विनेश को सिल्वर मेडल के समान सुविधाएं व धनराशि देने का फैसला लिया है वहीं विनेश के गांव बलाली में 17 अगस्त को बेटी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर गांव के अलावा खाप व सामाजिक संगठनों द्वारा गोल्ड विजेता अनुसार ही सम्मानित किया जाएगा।
गांव में सम्मान समारोह को लेकर जहां तैयारियां की जा रही हैं वहीं कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए देशी घी के व्यंजन परोसे जाएंगे। विनेश के दिल्ली एयरपोर्ट से गांव बलाली तक पूरा रोड मेप तैयार किया गया है और सभी कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग ड्यूटियां भी लगाई गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलरों के नाम से विख्यात गांव बलाली की विनेश फोगाट के अलावा गीता, बबीता, संगीता, रीतू फोगाट सहित नेहा सांगवान ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाई है। विनेश फोगाट को पिछले दो ओलंपिक के दौरान चोट के चलते मेडल नहीं मिल पाया वहीं इस बार पेरिस ओलंपिक में फाइल मुकाबला से बाहर होने के चलते खासी चर्चाओं में है।
विनेश की याचिका बेशक रद्द कर दी गई, गांव बलाली में बेटी के सम्मान को लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं। गांव के खेल स्टेडियम में 17 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट से चलकर विनेश देर शाम गांव बलाली में पहुंचेगी। जहां ग्रामीणों के अलावा सामाजिक व पंचायत खापों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने विनेश के कार्यक्रम का पूरा रूट मेप बताया और कहा कि विनेश भले मेडल से वंचित रह गई, पूरे देश की आवाज और आशीर्वाद विनेश के साथ है। पूर्व सरपंच राजेश सांगवान व ग्रामीण कबूल सिंह ने बताया कि विनेश को गोल्ड विजेता के अनुसार ही सम्मानित किया जाएगा। सभी तैयारियां की जार हैं और आने वालों के लिए देशी घी के व्यंजन तैयार करवाए जा रहे हैं। खेल स्टेडियम में स्टेज, वारट प्रूफ टेंट लगेगा और बेटी के सम्मान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है।