क्या किसानों और मजदूरों को 10 रूपए में मिला रहा भोजन? अधिकारियों का जवाब सुन होगी हैरानी

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 05:17 PM (IST)

चरखी दादरी(पुनीत): भाजपा - जजपा के कार्यकाल में  शुरू हुई अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना से दादरी जिले की सभी अनाज मंडीयां वंचित है। सरकार की इस योजना के तहत किसानों व मजदूरों को ₹10 में भरपेट खाना मिलता है। हरियाणा में सभी जिलों में इस योजना का लाभ लिया जा रहा है लेकिन दादरी जिले में इस प्रकार की कोई योजना धरातल पर नहीं है। अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना के दावे हवा हवाई नजर आएं। चरखी दादरी जिले की मंडी असुविधाओं के मामले में पूरे हरियाणा में हमेशा चर्चा का विषय रही है। समस्याएं चाहे पीने के पानी की हो या मंडी के चौकीदार की हो। मीडिया में खबर चलने के बाद इन समस्याओं से किसानों व मजदूरों को छुटकारा मिला है। 

इस मामले में जब अधिकारियों से बात की गई तो वह अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आएं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा उनके पास कोई लेटर नहीं आया है। जैसे ही उनका कोई लेटर मिलेगा वह तुरंत प्रभाव से कैंटीन खुलवा देंगे। उन्होंने कहा कि मंडी के एक्शन भिवानी जिले में बैठते हैं शायद यही कारण हो सकता है कि दादरी जिले की मंडी को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया हो। खैर बात जो भी हो लेकिन दादरी जिले के किसान व मजदूर वर्ग आखिर सरकार की इस योजना से वंचित क्यों? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static