''आप पर गर्व है''... Vinesh Phogat को मिलेगा मेडलिस्ट वाला सम्मान, हरियाणा के CM ने किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 07:54 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आज सुबह X पर एक पोस्ट में लिखा- "मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।" अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बड़ा ऐलान किया है।
 


हरियाणा सरकार का ऐलान- ओलिंपिक मेडलिस्ट की तरह किया जाएगा सम्मान

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है, वे सभी  विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएगी ।

हमें आप पर गर्व है विनेश !

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static