...जब लडख़ड़ाते हुए अस्पताल पहुंचा डॉक्टर, मरीजों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 03:56 PM (IST)

जींद (जसमेर मलिक): हरियाणा के जिले जींद में एक सरकारी डॉक्टर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर नशे में एकदम चूर है, इसी हालत में वह अस्पताल में भी पहुंच जाता है, जिससे वहां इलाज कराने आए मरीजों में भी हड़कंप मच गया। आरोपी डॉक्टर की पहचान के नागरिक अस्पताल के डॉक्टर दिनेश दहिया के रूप में हुई।

PunjabKesari, viral video

घटना बीते शुक्रवार की है, शराब के नशे में डॉक्टर लडख़ड़ाते हुए अपनी ड्यूटी पर पहुंचा। वहीं मीडिया के पहुचंने पर नशे में धुत डॉक्टर ने अपनी गाड़ी में सवार होकर वहां से चलता बना। वहीं डॉक्टर की शिकायत अस्पताल प्रशासन को की गई। जिसपर डिप्टी सीएमओ पाले राम ने बताया कि दिनेश दहिया बच्चों का डॉक्टर है, लेकिन मामला उनके संज्ञान में नहीं, फिर भी वे इस मामले की पूरी जांच करवाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static