उत्तरी हरियाणा के राइस मिलर्स 31 मार्च 2025 से पहले सीएमआर डिलीवरी पूरा करने के इच्छुक: विशाल अरोड़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 08:32 PM (IST)

चंडीगढ़( चंद्र शेखर धरणी):  आज उत्तरी हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन की तरफ से विशाल अरोड़ा (महा सचिव) व् राहुल अग्रवाल (कार्यकारी सदस्य) द्वारा मुख्यंत्री (हरियाणा सरकार) नायब सिंह सैनी को सीएम निवास “संत कबीर कुटीर” पर मिल कर सीएमआर चावल कि डिलीवरी शीघ्र शुरू करने बारे ज्ञापन सौंपा गया।

एसोसिएशन ने एफसीआई गोदामों में चावल लगाने कि जगह उपलब्धता सुनिश्चित करने बारे भी निवेदन किया। विशाल अरोड़ा ने बताया कि गत वर्ष (केएमएस 2023-24) एफसीआई गोदामों में चावल लगाने कि जगह न होने के कारण चावल कि डिलीवरी काफी देरी से हुई जिसके कारण राइस मिलर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस सीजन (केएमएस 2024-25) में कोई दिक्कत न आये इसलिए राइस मिलर्स पहले से ही सम्बंधित विभागों से निवेदन कर रहे हैं व् इसी सिलसिले में माननीय मुख्यमंत्री जी से भी गुहार लगायीI अरोड़ा जी ने बताया कि उत्तरी हरियाणा के राइस मिलर्स 31 मार्च 2025 से पहले सीएमआर डिलीवरी पूरा करने के इच्छुक हैं व् सम्बंधित विभागों एवं खरीद एजेंसियों से सहयोग कि अपेक्षा करते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static