56 इंच का सीना पाकिस्तान की बजाए चाइना के साथ लड़कर दिखाएं: बंसल

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 09:01 PM (IST)

भिवानी (अशोक): कांग्रेस पार्टी द्वारा भिवानी के हुड्डा पार्क के मैदान में आज किसान मजदूर व व्यापारी के हितों को लेकर सत्याग्रह आंदोलन किया गया। इस सत्याग्रह आंदोलन में विशेष रुप से प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, नेत्री किरण चौधरी व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने शिरकत की। इस दौरान विवेक बंसल ने कहा कि सरकार ने तीन कानून लागू कर किसान और व्यापारी की कमर तोड़ने का काम किया है। यह कानून किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने के लिए पास किए गए हैं। 

PunjabKesari, haryana

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने देशभर में सत्याग्रह कर किसानों की आवाज को उठाया है। बंसल ने कहा कि देश के अंदर कांग्रेस की सरकार आते ही इन तीनों कानूनों को वापस लिया जाएगा, जो किसान और व्यापारियों के विरोधी कानून बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आंकड़ों और तथ्यों पर बात ना करके केवल जुमलेबाजी कर रही है। जब सरकार को किसी प्रकार का भय नहीं है तो फिर सरकार एमएसपी पर गारंटी का कानून क्यों नहीं बनाती। इससे लगता है कि बीजेपी सरकार या तो मूछों की लड़ाई समझ रही है या फिर हमारी इस मांग को पूरा ना करने के लिए सरकार पर पूंजीपतियों का दबाव है। 

बंसल ने कहा कि एमएसपी का केवल 10% किसानों को लाभ मिल रहा है, यदि यह कानून सही रूप से आगे आया तो एमएसपी प्रतिशत और नीचे जाएगा, तो ये तीन कानून इस हिसाब से किसानों के हित का कैसे हो सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बात होती है तो मोदी सरकार पाकिस्तान को आगे खड़ा कर देता है। उन्होंने कहा कि जब भारत 100 किलोग्राम का है तो फिर 40 किलोग्राम के पाकिस्तान के साथ युद्ध की क्या बात करता है, यदि 56 इंच का सीना है तो पाकिस्तान की बजाए 100 किलो के चाइना से टकराव करे। तब तो कोई बात है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई चुनाव आता है तो बीजेपी पाकिस्तान का मुद्दा खड़ा कर देती है, उनके पास राजनीति के लिए कोई और दूसरी बातें नहीं है। 

बरोदा में होगी कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत
वहीं बरोदा उपचुनाव को लेकर कहा कि यहां की ऐतिहासिक जीत बीजेपी सरकार को हिला कर रख देगी। बरोदा में कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी और सरकार की स्थिरता डगमगा जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए एक तरफा चुनाव है और बड़ी जीत के साथ कांग्रेस यहां पर सफल रहेगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राहुल गांधी के नेतृत्व में जब देश की सरकार बनेगी तब दिखाया जाएगा कि सुशासन क्या होता है। 

PunjabKesari, haryana

प्रधानमंत्री को केवल फोटो खिंचवाने का शौक
इसके साथ शैलजा कुमारी ने भी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री को केवल फोटो खिंचवाने का शौक है। प्रधानमंत्री को देश को कुछ देना चाहिए, लेकिन धरातल पर देश में कुछ भी नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपनी लच्छेदार भाषण के द्वारा लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं। 

वहीं किरण चौधरी ने कहा कि हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि एमएसपी पर केवल 1 लाइन लिखनी है, तो सरकार को वह लाइन लिखने में किस बात का एतराज है। यदि सरकार एमएससी पर गारंटी नहीं दे सकती तो फिर क्यों किसानों को गुमराह कर रही है। किसानों का हीत चाहती है तो सरकार हमारी मांग को पूरा क्यों नहीं करती। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसानों को उनकी फसलों की पेमेंट तक नहीं मिल रही। यह सरकार केवल पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाने में लगी हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static