पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने वाले सोनीपत के इस गांव में आज हो रही वोटिंग, 4300 मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार
punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2023 - 02:57 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक) : हरियाणा सरकार ने पिछले साल पंचायती राज चुनाव करवाए, लेकिन हरियाणा के कई गांवों में पंचायती चुनाव नहीं हुए। जिसमें सोनीपत का गांव जुआ भी शामिल था। क्योंकि ग्रामीणों ने उस समय पंचायत चुनाव का बहिष्कार इसलिए कर दिया था। उस गांव के खेतों में पानी निकासी का जिला प्रशासन कोई भी समाधान नहीं कर रहा था। ग्रामीणों ने इसके खिलाफ लघु सचिवालय के बाहर आंदोलन भी चलाया था। जिसके बाद यह पूरा मुद्दा हरियाणा विधानसभा में भी गूंजा और पानी निकासी का समाधान हो गया, जिसके बाद आज इस गांव में पंचायत का चुनाव हो रहा है, जो कि शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
सोनीपत के गांव जुआ 1 में आज सरपंच पद के लिए चुनाव हो रहा है। मतदाता गांव में सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान केंद्र पर आ रहे हैं। इन मतदाताओं में वे मतदाता भी शामिल हैं, जो की दिव्यांग और बीमार हैं, लेकिन उसके बावजूद भी इनका हौंसला कम नहीं हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव के खेतों से पानी की निकासी का कोई भी समाधान जिला प्रशासन नहीं कर रहा था। जिसके चलते हमने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन भी किया था और पंचायती चुनावों का बहिष्कार कर दिया था। अब जिला प्रशासन व सरकार ने हमारे पानी निकासी का समाधान कर दिया है। जिसके चलते आज गांव में चुनाव है। गांव में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और गांव में 4 उम्मीदवार सरपंच पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे है।
गांव में पंचायती चुनाव के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। गांव में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाया जा रहा है इस मौके पर चुनाव अधिकारी सुरेश नरवाल ने बताया कि गांव में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है जिसके लिए पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है और चार उम्मीदवार सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि तीन पंच पदों के लिए मतदान हो रहा है शाम 6:00 बजे तक चुनाव होगा और अगर उसके बाद भी कोई मतदाता अगर पोलिंग बूथ पर खड़ा रहता है तो उसका भी वोट डलवाया जाएगा। गांव में करीब 4300 मतदाता हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)