Rohtak: सरपंच-पंच चुनाव के लिए वोटिंग आज, मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 12:10 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले में दूसरे चरण के चुनाव के लिए सरपंच और पंच चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। जिले में 142 ग्राम पंचायतें है। पंच के 1837 पदों में से 1192 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया है तथा 53 पंच पदों के लिए नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुए है। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए जिला में 529 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। इनमें से 77 मतदान केंद्रों को संवेदनशील तथा 89 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा इन केंद्रों की दोबारा समीक्षा की जा रही है। 

बताया जा रहा है कि सरपंच पद के लिए ईवीएम का प्रयोग किया रहा है जबकि पंच लिए बेल्ट पेटी का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज ही दोनों पद के परिणाम घोषित किए जाएगे। वहीं पोलिंग पार्टी कर्मचारी ने बताया कि सरपंच और पंच के लिए चुनाव के लिए सभी पूरी तरह शांति से मतदान शुरू किया है तथा लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static