चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, नाकों पर निगरानी कर रहे पैरामिलिट्री फोर्स के जवान

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 12:17 PM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। जिले में अलग-अलग जगहों पर नाके लगा दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से हर नाके पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए हैं। हर रोज जिले में अलग-अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं।

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर एस.पी.शिवचरण के निर्देशानुसार नलवा विधानसभा क्षेत्र में सी.आई.एस.एफ . के जवानों व जिला पुलिस के जवानों द्वारा पर्यवेक्षण अधिकारी उप-पुलिस अधीक्षक अमरजीत सिंह कटारिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। 

थाना प्रबंधक सदर हिसार व थाना प्रबंधक आजाद नगर हिसार के पुलिस बल एवं सी.आई.एस.एफ . के जवानों ने लघु सचिवालय से प्रारंभ करके गांव डाबड़ा, मीरकां, भोजराज, कंवारी, नलवा, दुबेटा, स्याहड़वा, तलवंडी रूक्का, चिड़ोद, कालवास, चौधरीवास, देवां, गंगवा, आजाद नगर तक शाम 4 बजे से लेकर सायं 6.30 बजे तक फ्लैग मार्च किया गया। वहीं सुरक्षा बलों ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के आसपास सतर्कता बढ़ा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static