महिला प्रोफेसर से घर के सामने ही छीना पर्स, देखें सीसीटीवी वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jan 22, 2019 - 11:06 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): यमुनानगर में स्नैचिंग की वारदातें बढ़ती ही जा रही है। ये स्नैचर्स अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं और उनसे पर्स बैग छीन फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला ताजा मामला छोटी लाइन स्थित कमला नगर से सामने आया है। जहां कॉलेज से छुट्टी करके घर पहुंची महिला प्रोफेसर का बैग उसी के घर के सामने से छीन बदमाश फरार हो गए। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। वहीं सारी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

प्रोफेसर ईशा ने उनके साथ हुई स्नैचिंग की घटना के बारे में बताया कि वो टी आई एम टी इंस्टीट्यूट में बतौर प्रोफसर के पद कार्यरत है। रोज की तरह वो कॉलेज से छुटी होने के बाद घर पहुंची। जैसे ही वो अपनी एक्टिवा खड़ी करके गेट खोलने लगी तभी दो बाइक सवार आये और उनसे बैग छीन कर फरार हो गए। उस बैग में 5 हजार रुपए कैश एक वीवो का स्मार्ट फोन और उनका एटीएम के्रडिट कार्ड समेत कुछ जरूरी दस्तावेज थे। 

प्रोफेसर ईशा के अनुसार दो लोग बाइक पर थे और जब बाइक बिना नंबर की थी। उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद उनके घर वालों ने उन स्नैचर्स का पीछा करने का भी प्रयास किया, लेकिन तबतक स्नैचर्स रफूचक्कर हो चुके थे। ये पूरी घटना उनके घर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी, वहीं पुलिस ने शिकायत मिलते ही दो मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static