Weather Alert: हरियाणा के 4 शहरों में सुबह बदला मौसम, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2023 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के चार शहरों में अल सुबह ही मौसम बदल गया। मौसम विभाग ने चार शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अंबाला, कालका, नारायणगढ़, पंचकूला में हल्की से मध्यम बारिश हाेने की अलर्ट जारी की है। वैसे मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव रहने से हवाओं में बदलाव होने की संभावना जताई थी। मौसम में इस बदलाव से 16 और 17 अक्टूबर को राज्य के कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश होने से शहरों में प्रदूषण कम होगा, साथ ही AQI में गिरावट देखने को मिलेगी।

PunjabKesari

बारिश को लेकर यलो अलर्ट

चंडीगढ़ मौसम विभाग की ओर से 15 और 16 अक्टूबर को मौसम विभाग की ओर से सूबे के सभी जिलों के यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि उत्तर हरियाणा के साथ ही दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static